Thor Love and Thunder | Villain Gorr’s Origin

Thor Love and Thunder | Christian Bale
Image Credit: Marvel Studios

Guys, हमे ये बात Recently ही पता चली की Christian Bale, Hollywood की Thor Love and Thunder में Gorr The God Butcher का रोल करने वाले है। ये बात बहुत हैरान करने वाली है क्योकि Gorr जितना खतरनाक विलन है, उसकी Thor के साथ फाइट भी कई लेयर्स में है। 

Christian Bale in Thor Love and Thunder

तो सोचने वाली बात यहाँ ये होगी की Thor: Love and Thunder में हमे Gorr के बारे में कितना बताया जायेगा ? और उस से भी ज्यादा Important बात यह होगी की हमे उस मूवी में कितने Thor दिखेंगे ?

क्योकि कॉमिक्स में Gorr को 1, 2 नहीं बल्कि 3 Thor मिलके हराते है। 

Thor Love and Thunder
Marvel Studio

इन सबके ऊपर अगला सवाल यह है की इस कहानी में Jen Foster (थॉर की गर्लफ्रेंड) कहाँ फिट होगी ? क्योकि Gorr और Thor की लड़ाई God Bomb Storyline में होती है , जहाँ Jen Foster नहीं थी। 

तो आइये इन सारे सवालों का जवाब ढूंढ़ते है।

तो Guys , मैं हु GeekyNerd और आज में आपको बताने जा रहा हु Gorr: The God Butcher के Thor: Love and Thunder मूवी में दिखने के बारे में। 

गोर्र का ओरिजिन कैसे हुआ ? (Gorr’s Origin Story)

तो Gorr, Thor Love and Thunder में क्या करेगा इसके बारे में जानने के लिए हमे Gorr की ओरिजिन स्टोरी के बारे में जानना होगा।

गोर्र एक बेनाम प्लेनेट पर पैदा हुआ था।  एक ऐसा प्लेनेट जो की भूख, प्यास से तप रह था।  पर गोर्र को बचपन से ही यह बात सिखाई गई थी की उसे भगवानो पर भरोसा रखना चाहिए। 

Thor Love and thunder | gorr's origin
Marvel Comics

लेकिन गोर्र की कोई भी प्रार्थना कही भी सुनी नहीं गई।  बहुत ही कम उम्र में उसके माता पिता चल बसे।  उसके बच्चे भूख प्यास से मरते चले गए , उसकी वाइफ एक Earthquake में मारी गई। 

और आखिर में उसके बेटे ने भी उसकी गोद में ही दम तोड़ दिया। अपने बेटे की मौत के दुःख से गोर्र ने उम्मीद छोड़ दी और सबके सामने कहा की कोई भगवान् नहीं है इस दुनिया में।  उसकी , इस बात के लिए उसके लोगो ने उसे भगा दिया। 

Desert में घूमता हुआ गोर्र अपने आखिरी समय के करीब था, तभी उसे दो भगवान् लड़ते हुए दिखते है, एक Dark Armor God Knull और एक Gold Armor God।  

thor love and thunder , Knull fighting
thor love and thunder , Knull fighting

गोर्र उनकी लड़ाई देख कर हैरान हो जाता है प्लस वो यह भी समझ जाता है की वो गलत था।  भगवान् असली में होते है। 

तब उनमे से एक गॉड , गोर्र से मदद मांगता है , पर गोर्र वही डार्क गॉड से जुड़ जाता है और गुस्से में उस गोल्ड आर्मर गॉड को मार देता है। 

Gorr's first kill
Marvel Comics

जिसके बाद गोर्र अपनी नयी ताकत के साथ निकल जाता है , सारे भगवानो से अपना बदला लेने। 

अपनी इस जर्नी में वो कई सारे गॉड को मार देता है। और इसी लिए उसका नाम पड़ता है Gorr: The God Butcher। 

जिसके बाद उसका सामना होता है God of Thunder: Thor से। 

तो सवाल यह है की, क्या Thor Love and Thunder की कहानी , God Bomb कहानी से इंस्पायर्ड होगी ?

वैसे Thor और Gorr की लड़ाई होती है God Bomb स्टोरीलाइन में , जहाँ Gorr कई तबाह हुए Planets के course और Stars से God Bomb बनाता है। 

God Bomb
Marvel Comics

एक ऐसा बॉम्ब , जो की पुरे Time Streams से सारे भगवानो को ख़तम करने की Power रखता है।  पर Thor Love and Thunder में जेन फोस्टर भी एक Thor है। 

जिसकी कहानी शुरू होती है , God Bomb स्टोरी लाइन के बहुत समय बाद। जब थॉर , गोर्र की ही वजह से Unworthy हो जाता है। 

तो इस हिसाब से गॉड बॉम्ब कोई छोटी कहानी नहीं है।  उसमे तीन Timeline के थॉर एक साथ होकर गोर्र को हराते है। प्लस जेन फोस्टर की माइटी थॉर का , गोर्र से कोई लेना देना नहीं है।  तो हो सकता है थॉर: लव एंड थंडर में गोर्र ही एक अकेला विलन न हो ?

Mighty Thor Jen Foster
Marvel Studios

पर एक चीज यहाँ ये क्लियर हो जाती है की थॉर: लव एंड थंडर में नया Mjolnir आएगा कहा से ?  तो गॉड बॉम्ब स्टोरी लाइन में तीन थॉर प्रेजेंट होते है , जिनमे से दो के पास Mjolnir  होता है। तो शायद यहाँ से एक Mjolnir आये जेन फोस्टर के पास। 

Thor Love and Thunder | Villain Gorr's Origin
Mjolnir: Marvel Studio

हालाँकि हम ऐसा मान सकते है या तो जेन फोस्टर की थे माइटी थॉर की बनने वाली स्टोरी लाइन को बस बैकग्राउंड में रखकर गॉड बॉम्ब स्टोरी लाइन को Main Plot बनाया जा सकता है। जैसा थॉर: रगनोरक में हुआ था। 

Thor Ragnarok
Marvel Studio

थॉर: रगनोरक मूवी , कॉमिक्स की प्लेनेट हल्क और रगनोरक का मिला जुला वर्शन था।  जहाँ रगनोरक को Main स्टोरी लाइन रखते हुए , प्लेनेट हल्क को बैकग्राउंड में दिखाया गया।  पर इस से प्लेनेट हल्क की कहानी ने थोड़ा Suffer जरूर किया। 

 और हम Fans को भी इस बात से कोई दिक्कत नहीं हुई। 

गोर्र: दी गॉड बुचर की पावर्स क्या क्या है? (Powers of Gorr: The God Butcher)

गोर्र के पास Knull God से ली हुई पावर्स है , जिनको कॉमिक्स में वो इस तरह Use कर पाता है की एक पॉइंट पर वो Knull से भी ज्यादा पावरफुल साबित होता है। 

Gorr's Powers
Marvel Comics

पर इसके अलावा गोर्र के पास एक और ब्लेड नेक्रोस्वोर्ड (Necrosword) है और एक बड़ी सारी आर्मी है उसके डार्क मिनियन्स की। 

तो यहाँ सोचने वाली बात यह भी है की Christian Bale इस रोल में कैसे दिखेंगे ? और उनका परफॉरमेंस कैसा होगा ?

क्युकी वो जाने जाते है अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए , पर एक CGI करैक्टर होना, एक बिलकुल ही अलग बात होगी उनके लिए ।

 तो Guys ये था पोस्ट Thor और विलन Gorr के बारे में। Thor Love and Thunder एक बहुत ही Epic मूवी होने वाली है। 

अगर हमसे कोई डिटेल्स मिस हो गयी हो या आपके पास कुछ और Facts है इस मूवी से रिलेटेड तो हमे निचे कमैंट्स में जरूर बताये।

यह भी पढ़े।

Understand Complete History of WandaVision In Hindi

Share your love

4 Comments

Leave a Reply