आज हम History of WandaVision के बारे में जानेंगे , जो Marvel के सबसे पावरफुल Superheroes में से एक है। Wanda और Vision के बारे में। इन दोनों की कहानी जितनी इंट्रेस्टिंग है, उतनी ही दुःख से भी भरी हुई है। और आज हम इस कहानी का हर एक मोमेंट डिसकस करेंगे।
चाहे हम बात करे Wanda के Tony Stark को हेट करने से लेकर , उसके साथ काम करने तक की ,या हम बात करे Vision के क्रेडल में बनने से लेकर , Wanda के हाथो तबाह होने तक की , या हम बात करे एक confuse experiement से लेकर एक Powerfull Avenger होने की।
Wanda Maximoff यानि की Scarlet Witch के पावर की लिमिट को किसी ने नहीं देखा और हम नहीं जानते की Vision की बॉडी कहा है या किस हाल में है? पर अब शायद वक़्त आ गया है इन सवालों के बारे में जानने का।
History of WandaVision (वांडा विज़न की हिस्ट्री)
Maximoff Twins Backstory (वांडा और उसके भाई पिएट्रो की बैकस्टोरी)
Wanda Maximoff को हमने सबसे पहले Marvel Phase 2 की तीसरी मूवी में देखा था, पर उसकी कहानी वहां से शुरू नहीं होती।
Wanda और उसका जुड़वा भाई Pietro पैदा हुए थे Sokovia में , एक रात डिनर के दौरान उनकी बिल्डिंग पर एक मोटर शैल गिरा , जिसमे Wanda के माता पिता मारे गए।
जिसके बाद बिल्डिंग गिरने लगी और Wanda और उसका भाई एक बेड़ के निचे फॅसे रह गए। तभी एक दूसरा मोटर शैल उनके पास गिरा, लेकिन वो फटा नहीं।
दोनों जुड़वा भाई बहिन उस बिल्डिंग के मलबे पर गिरे हुए उस मोटर शैल को देख रहे थे, जिस पर लिखा था “Stark Industry”।
अगले दो दिन तक वो वहाँ से हिले नहीं , इस डर से की कही वो मोटर शैल फट ना जाये। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने उनको निकाला।
इस भयानक एक्सपीरियंस ने Wanda और उसके भाई Pietro के मन में पहले Tony Stark और बाद में Avengers को लेके Hate पैदा किया।
बाद में दोनों भाई बहिन ने अपना पूरा जीवन अवेंजर्स के खिलाफ प्रोटेस्ट करने में निकाला। जहां Strucker उनसे मिला , उसने उन्हें रिक्रूट किया अपने Scepter के एक्सपेरीमेंट के लिए।
उस एक्सपेरिमेंट से Wanda को Telekinesis , Hypnosis और Energy Projection की पावर्स मिली। वही Pietro को पावर मिली SuperHuman Speed।
History of WandaVision in Age of Ultron (ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन की कहानी)
उसी दौरान Avengers ने Strucker के Hydra रिसर्च बेस पर अटैक कर दिया। तब Maximoff Twins ने Hawkeye और Captain America से लड़ाई भी करी।
और इसी बीच Wanda ने Tony के सबसे बुरे सपने को उसे दिखाया भी और खुद देखा भी। जिसके बाद वो समझ गई की अगर टोनी कभी Scepter ले भी जाता है , तो वो उस एलियन हतियार के साथ छेड़ छाड़ करेगा और उसका डर उसकी तबाही का ही कारण बनेगा।
इसके बाद Wanda और Pietro को Sokovia की चर्च में मिला Ultron। जिसने बताया की वो भी अवेंजर्स को ख़तम करना चाहता है।
जिसके बाद Wanda , Ultron और Pietro के साथ Vibranium की सप्लाई खरीदने गया , तब उनका सामना हुआ Avengers से।
तो जहां एक तरफ Ultron निकल गया IronMan से लड़ने , वही Wanda ने बाकी अवेंजर्स को Hex Magic से नॉक कर दिया। जिनमे से Hawkeye से अपने साथ ऐसा नहीं होने दिया।
इसके बाद दोनों भाई बहिन वहां से निकल कर Vibranium और Scepter के साथ पहुंचे Helen Cho के पास , जो की Regeneration Cradle को Use करके Ultron को एक बेहतर और पावरफुल बॉडी दे सकती थी।
पर इस प्रोसेस के दौरान Wanda ने Ultron के दिमाग को पढ़ने की कोशिश करी , जिसमे उसने अल्ट्रॉन का असली मोटिव देखा , जो की था सारी ह्यूमैनिटी का खात्मा।
उसके बाद Wanda ने Helan Cho को Mind Stone से आज़ाद किया और Pietro के साथ वहां से निकल गयी। पर अपने एस्केप के दौरान उन्होंने देखा अवेंजर्स को अल्ट्रॉन से लड़ते हुए , उसी बीच कई लोगो की जान खतरे में भी थी।
और इसी के लिए दोनों भाई बहन ने अवेंजर्स का साथ दिया, अल्ट्रॉन से लड़ने में और वहाँ के लोगो को बचाने में। जिसके बाद Wanda ने Captain America को बताया की Tony का डर उसे Vision की बॉडी को यूज़ करने पर मजबूर करेगा।
जिसके बाद वो लोग पहुंचे Avengers facility। पर तब तक Tony और Bruce , Jarvis को क्रेडल में रखी बॉडी में ट्रांसफर कर चुके थे।
जिसके बाद उसे पावर प्रोवाइड किया Thor ने। और तब सबके सामने आया Vision।
तब विज़न ने थॉर का हैमर उठा के सबके कन्विंस किया की वो उनके साइड है। और तब Wanda और Pietro ने ज्वाइन किया Avengers को उनके Sokovia के मिशन के लिए।
Sokovia में पहले कई सारे रोबॉट्स को देखकर Wanda डर गयी, पर Hawkeye ने Wanda का कॉन्फिडेंस बढ़ाया। जिसके बाद उसने अपनी पूरी पावर के साथ अवेंजर्स का साथ दिया।
हालांकि इसी दौरान उसके भाई Pietro को अपनी जान खोनी पड़ी। इस इवेंट को Wanda ने सेंस कर लिया , जिसके बाद उसने अपने आस पास के सारे Ultron Sentries को तबाह कर दिया।
Sukovia की लड़ाई के बाद ही Wanda ने अवेंजर्स को जॉइन किया और कई मिशन में उनका साथ दिया।
History of WandaVision in Civil War (सिविल वॉर में वांडा विज़न की कहानी)
लेकिन Lagos के एक मिशन में , Wanda, Captain America और उसके आस पास के लोगो को बचने के चक्कर में एक बम ब्लास्ट को हवा में उछाल दिया। जिसकी वजह से पास की एक बिल्डिंग तबाह हो जाती है।
इस इवेंट का Wanda पर गहरा असर होता है। हालाँकि इसका और Sokovia में हुए हादसे का रिजल्ट होता है Sokovia Accords “सुकोविया संधि”।
जिसके हिसाब से सुपर हीरोज को गवर्नमेंट के नियमो के हिसाब से चलना होगा। Captain America इसके खिलाफ होते है , पर Tony (Ironman) इसे सपोर्ट करता है।
इन सब के बिच Wanda को New Avengers Facility में नज़रबंद रखा जाता है।
तब Hawkeye उसे लेने आता है , और Vision, Hawkeye को मना करता है, और उसके ना मानने पर उसे रोकने की कोशिश भी करता है।
लेकिन Wanda, Vision के Mind Stone को कण्ट्रोल करते हुए उसे में ज़मीन में गाड़ देती है। और Hawkeye के साथ चली जाती है , Captain America का साथ देने।
तभी जर्मनी के एयरपोर्ट पर Captain America और Ironman के बीच लड़ाई होती है। जिसके रिजल्ट में Captain America, Bucky को लेकर वहां से चले जाते है।
हालाँकि वही Wands, Sam (Falcon), Clint (Hawkeye) और Scott (Ant Man) को कैद कर के ले जाया जाता है Raft में। वहाँ बाकी सुपर हीरोज को नार्मल कंडीशन में ही रखा जाता है , सिवाय Wanda के।
जिसे एक Shock Collar और एक West पहनाया जाता है , जिस से की वो अपनी Powers को Use ना कर सके। पर Captain America , Wanda और बाकी लोगो को आज़ाद करवाते है।
और तब वांडा , स्कॉटलैंड में विज़न से मिलने जाती है।
History of WandaVision in Infinity War (इंफिनिटी वॉर में वांडा विज़न की कहानी)
Wanda और Vision के आखिरी Visit में उनपर Thanos के लोग अटैक कर देते है, और Vision घायल हो जाता है। तब Wanda और Vision खुद को जैसे तैसे बचाते है , पर तभी उनकी मदद करने आते है Captain America , Falcon और Black Widow।
जिसके बाद वो Vision को लेकर जाते है Avengers Facility में। जहां Vision, Suggest करता है की Mind Stone को Thanos के हाथ न लगने के लिए Wanda , Mind Stone को ख़तम कर दे।
पर टीम नहीं मानती। जिसके बाद Captain America , Vision को लेकर जाते है Wakanda , Suri के पास। Suri अपनी पूरी कोशिश करती है Mind Stone को Vision के सर से निकालने की। पर वो ऐसा नहीं कर पाती।
और उसके कुछ ही समय बाद Thanos बाकी के 5 Stone लेकर वहां पहुंच जाता है।
सबको बचाने के लिए Wanda और Vision के पास एक ही चारा बचता है, और तब Wanda, Mind Stone को तोडना शुरू करती है, और जिसके बीच वो Thanos से भी निपटती है।
पर Mind Stone के तबाह होने के बाद भी, Thanos , Time Stone की मदद से Vision को वापस ज़िंदा करता है। और Mind Stone को उसके सर से निकाल कर उसे फेक देता है।
जिसके थोड़ी देर बाद ही Thanos , यूनिवर्स के आधे लोगो को धूल बना देता है। जिनमे Wanda भी शामिल थी।
History of WandaVision in End Game (ऐंड गेम वांडा विज़न की कहानी)
इस इवेंट के 5 साल बाद , Hulk (Bruce Banner ) वापस Snap करता है (चुटकी बजता है) और Wanda वापस आती है।
जिसके बाद वो अपना बदला लेने के लिए Thanos पर पूरी पावर के साथ अटैक करती है। और Thanos जैसे तैसे ही खुद को वहां से बचाता है।
पर वही Iron Man खुद को सैक्रिफाइस करता हुआ Thanos और उसकी पूरी आर्मी को धूल में बदल देता है। Iron Man के इस सैक्रिफाइस को देख कर सारे अवेंजर्स , यहां तक की Wanda भी Iron Man के सम्मान में Kneel करती है।
जिसके बाद वो Iron Man के Funeral में मिलती है Hawkeye से।
Trailer of WandaVision Series (WandaVision सीरीज का ट्रेलर यहाँ देखे।)
Trailer 1
Trailer 2
Conclusion (निष्कर्ष)
तो फैंस, ये थी Complete History of WandaVision की। Wanda और Vision अपने पुरे एक्शन में दिखेंगे WandaVision series में।
अगर हमसे कुछ मिस हो गया हो या आपके पास कोई और फैक्ट है History of WandaVision के बारे में तो हमे निचे कमैंट्स में जरूर बताये।
[…] Understand Complete History of WandaVision In Hindi […]
[…] Understand Complete History of WandaVision In Hindi […]
[…] Understand Complete History of WandaVision In Hindi […]
[…] Understand Complete History of WandaVision In Hindi […]
[…] Understand Complete History of WandaVision […]
[…] He mentions that he is in London for the end of production. He gave a huge shout-out to Elizabeth Olsen, who started working on the movie right after finishing WandaVision. […]
[…] a bit later in the series Vision is able to download the results of a test that BigZero and Egghead had run on The […]